featured बिज़नेस

शेयर बाजार में आई गिरवाट, 60008 पर सेंसेक्स हुई बंद, 2 दिन में 5 प्रतिशत टूटा रिलायंस

share market down शेयर बाजार में आई गिरवाट, 60008 पर सेंसेक्स हुई बंद, 2 दिन में 5 प्रतिशत टूटा रिलायंस

शेयर बाज़ार में आज एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली। बुधवार को सेंसेक्स 314 पॉइंट्स पर टूट कर 60,008 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक गिरकर 17,898 पर सेटल हुआ।

दो दिनों में टूटा रिलायंस

आज यानि बुधवार को सेंसेक्स रूकते ही घाटा नज़र आने लगा। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर दो दिनों में 5 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। आज यह 2,462 रुपए पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े

अद्भुद: करोड़ों की संख्या में ऑस्ट्रेलियाई द्वीप पर जमा हुए लाल केकड़े, हर कोई हुआ हैरान

इससे पहले भी हुई थी गिरवाट

इससे पहले यानि बीते कल मंगलवार को भी बाजार गिरवाट के साथ ही ओपन हुआ था। उस दौरान दिन में इसने 60,426 का उच्चतम स्तर बनाया । जबकि एक बार यह 60 हजार के नीचे भी चला गया। इसने दिन में 59,944 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 10 शेयर्स बढ़त में रहे।

 

कुछ चीजों में बढ़े शेयर

एक तरफ जहां शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसमें सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर मारुति, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड रहे। यह सभी शेयर 2-2 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए। मारुति का शेयर कल 7 प्रतिशत से ऊपर बंद हुआ।

इस कंपनियों के गिरे शेयर

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल और एचडीएफसी बैंक रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कल 3.24 प्रतिशत टूटा था। बाजार का मार्केट कैप 271.07 लाख करोड़ रुपए रहा। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,898 पर बंद हुआ। इसके 50 शेयर्स में से 15 बढ़त के साथ और 35 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए।

 

Related posts

इंतजार खत्म: 16 जनवरी से पूरे देश में शुरु होगा टीकाकरण का काम

Aman Sharma

अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खाद

pratiyush chaubey

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक,66 दिन से एम्स में भर्ती

rituraj