खेल

मोहाली टेस्ट : भारत ने भोजनकाल तक ली 71 रनों की बढ़त

mohali test मोहाली टेस्ट : भारत ने भोजनकाल तक ली 71 रनों की बढ़त

मोहाली। भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भोजनकाल तक इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने सात विकेट पर 354 रन बना लिए हैं।रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) और जयंत यादव (नाबाद 26) क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

mohali-test

भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन (72) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। जडेजा के साथ दूसरे दिन नाबाद लौटे अश्विन ने तीसरे दिन भी इस साझेदारी को करीब 11 ओवरों तक आगे बढ़ाया।113 गेंदों पर 11 चौके लगा चुके अश्विन का विकेट 301 के कुल योग पर गिरा। उन्हें बेन स्टोक्स की गेंद पर जोस बटलर ने लपका। अश्विन ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई।

इससे पहले, भारतीय पारी में पार्थिव पटेल (42), चेतेश्वर पुजारा (51) और कप्तान विराट कोहली ने अहम योगदान दिए।इंग्लैंड ने पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो (89) और जोस बटलर (43) की बदौलत 283 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की पारी सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने संयुक्त प्रयास किया।मोहम्मद समी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव, जयंत और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए। अश्विन को एक सफलता मिली।पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 की बढ़त ले चुका है। राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्नम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था।

Related posts

धोनी समेत चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति ने पद्म अवॉर्ड से किया सम्मानित

lucknow bureua

मुंबई टेस्ट में भी टीम में बने रहेंगे पार्थिव पटेल

Anuradha Singh

आखिरी टेस्ट मैंच के तीसरे दिन का खेल खत्म, इग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर बनाये 114 रन

mahesh yadav