featured खेल

टी-20 विश्व कप के संग्राम का आज मिलेगा नया विश्व चैंपियन, जानें पूरी अपडेट

Aus vs Nz टी-20 विश्व कप के संग्राम का आज मिलेगा नया विश्व चैंपियन, जानें पूरी अपडेट

टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जिस अंदाज में जीते थे, उसे देखते हुए एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। जीते कोई भी लेकिन दुनिया को नया टी-20 चैंपियन मिलेगा।

छह साल में चौथा फाइनल
न्यूजीलैंड की टीम छह साल में आईसीसी टूर्नामेंट का चौथा फाइनल खेल रही है। उसने 2015 और 2019 में वनडे विश्व कप और इसी साल जून में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था, बल्कि टेस्ट में तो वह विश्व चैंपियन है। पांच महीने में केन विलियमसन की टीम विभिन्न प्रारूपों में दूसरी बार विश्व चैंपियन बन सकती है। विलियमसन के नेतृत्व में टीम का यह दो साल में तीसरा आईसीसी फाइनल है। पिछले वनडे विश्व कप फाइनल के अलावा टेस्ट चैंपियनशिप में भी कीवी टीम की कमान विलियमसन के हाथ में ही रही है।

ये भी पढ़ें:-

महारानी लक्ष्मीबाई जयंती: 19 नवंबर को पीएम मोदी पहुंचेंगे झांसी, ऐतिहासिक कार्यक्रम में कर सकते हैं कई बड़ी घोषणा

अब तक ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल समेत कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली थी, तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराया था। हालांकि इसके अलावा दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है।

जानें कहां और कब देखें मैच?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Related posts

भारत-पाक सीमा से ड्रग्स की खेप जब्त, पाकिस्तान से हो रही थी तस्करी

Breaking News

पैरास्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इन्फिनिटी राइड का आयोजन, एके रतूड़ी, डीजीपी ने दिखाई हरी झंड़ी

bharatkhabar

सरकार के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरे राहुल-प्रियंका, वार्ता से पहले बोले टिकैत, “हम कमेटी के सामने नहीं जाएंगे”

Aman Sharma