featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.29 करोड़

covid World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.29 करोड़

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 25.29 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.44 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 14 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 47,050,502 मामले सामने आ चुके हैं वही 762,972 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : यूपी मिशन 2022: वैश्य सम्मेलन के जरिए भाजपा आज करेगी शक्ति प्रदर्शन, सीएम योगी संग शामिल होंगे कई बड़े नेता 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,426,036 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 611,222, भारत में 463,245, मैक्सिको में 290,872, पेरू में 200,605, रूस में 249,415, इंडोनेशिया में 143,644, यूके में 143,274, इटली में 132,739, कोलंबिया में 127,766, ईरान में 128,042, फ्रांस में 119,085 और अर्जेंटीना में 116,228 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

यूपी में लगातार जारी है प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश के 29 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Neetu Rajbhar

Share Market: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 430 अंक फिसला, निफ्टी 17100 से नीचे

Rahul

दिल्ली से लेकर यूपी तक महसूस किए गए भूकंप के झटके

Rani Naqvi