featured यूपी राज्य

यूपी मिशन 2022: वैश्य सम्मेलन के जरिए भाजपा आज करेगी शक्ति प्रदर्शन, सीएम योगी संग शामिल होंगे कई बड़े नेता

pjimage 52 यूपी मिशन 2022: वैश्य सम्मेलन के जरिए भाजपा आज करेगी शक्ति प्रदर्शन, सीएम योगी संग शामिल होंगे कई बड़े नेता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नज़दीकियों के साथ-साथ रोजाना भारतीय जनता पार्टी कोई ना कोई सम्मेलन, सभा का आयोजन कर रही है। ऐसा लग रहा है कि यूपी मिशन 2022 को लेकर पूरी भाजपा पार्टी उत्तर प्रदेश में मौजूद है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार वैश्य सम्मेलन का आयोजन कर रही है। 

ये भी पढ़े : यूपी : लखनऊ में जीका वायरस संक्रमित मरीजों के लिए बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

सम्मेलन में शामिल होंगी कई बड़े नेता

राजधानी लखनऊ में आयोजित वैश्य सम्मेलन का आयोजन पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल की अगुवाई में हो रहा है। इस महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री सुनील बंसल शामिल होंगे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा आयोजित वैश्य सम्मेलन

वैश्य सम्मेलन का आयोजन आज दोपहर 12:00 बजे राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर  के व्यापारी वर्ग के लोगों का एकत्रित होगा। 

वैश्य सम्मेलन आयोजन का क्या है कारण

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की नज़दीकियों को देखते हुए आयोजित किए जा रहे वैश्य सम्मेलन का उद्देश्य आपने छवि की बना है। दरअसल पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल की ओर से अपने बेटे के भाजपा उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद किया जाने वाला यह पहला सम्मेलन है। 

Related posts

हाफिज सईद ने पाक मंत्री को भेजा 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस

Pradeep sharma

पीएम मोदी मन की बात के जरिए करेंगे देश को संबोधित, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Rani Naqvi

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नोटिस

bharatkhabar