featured यूपी

अयोध्या में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अगली कारसेवा होगी पर गोली नहीं चलेगी

cm yogi adityanath अयोध्या में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अगली कारसेवा होगी पर गोली नहीं चलेगी

आज अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का सीएम योगी आदित्यनाथ का शुभारंभ किया। वहीं, इसी दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी तो गोली नहीं चलेगी। रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी।

सीएम को याद आया नारा
इसी दौरान सीएम को एक नारा याद आया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था- ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।’ मैं तब भी कह रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है, जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं।

दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से अयोध्या को दिलवानी नई पहचान
सीएम ने कहा कि 5 वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी तो अयोध्या में ही आज के दिन ये आयोजन नहीं हो रहा था। हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है। अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी।

उन्होंने कहा कि पहले लोग बोलते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। 31 साल पहले हुआ था, वो मंजर कोई रामभक्त और कोई अयोध्यावासी उसे कभी भूल नहीं सकता है। 2019 के कार्यक्रम में भी मैंने यही अनुरोध किया था कि धैर्य के साथ इंतजार करिए, अयोध्या में वो सब होगा जो आपकी भावनाएं हैं।

2030 में दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक पर्यटन नगरी होगी अयोध्या
इधर, अयोध्या में केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा कि 2030 तक अयोध्या दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक पर्यटन नगरी होगी. सरकार का अनुमान है कि 10 साल के बाद अयोध्या में सालाना आने वाले पर्यटकों की संख्या 5 करोड़ होगी.

Related posts

यमन में UN की शांति वार्ता नाकाम, बंदरगाह शहर होदेदा में हुए हवाई हमले में 84 की मौत

rituraj

अमेरिकी निवेशकों के लिए भारत में निवेश का सुनहरा अवसर

bharatkhabar

कैसा होगा लॉकडाउन-5, इसको लेकर पीएम मोदी और मंत्री अमित शाह के बीच अहम बैठक

Rani Naqvi