क्राइम अलर्ट देश

सरकारी वेबसाइट से मिलती-जुलती साइट्स बनाईं, करोड़ों रूपए ठगे अब भांडाफोड़

साइबर अपराध

बढ़ते डिजिटल युग के चलते अधिकतर लेन-देन भी डिजिटल होने लगा है. ऐसे में साइबर अपराध के मामले भी लगातार बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट ने ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ किया है.पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध को अंजाम देने वाली इस गैंग ने करीब 3 हजार लोगों को ठगा है.

साइबर अपराध के शिकार लोग

साइबर अपराध को रिपोर्ट करने के लिए सरकारी वेबसाइट्स से मिलती-जुलती कुछ फर्जी वेबसाइट्स बनाईं थीं पहले से साइबर अपराध के शिकार लोग जब इन वेबसाइट्स पर शिकायत या FIR दर्ज कराने की कोशिश करते थे तो उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ऐंठ लिए जाते थे.

3 हजार लोगों को ठगा

इस गैंग ने करीब 3 हजार लोगों को ठगा है. पुलिस को पता चला कि पिछले एक साल में जालसाजों ने 1,74,00,000 रुपये ठगे हैं. इस मामले की तकनीकी जाँच के बाद पुलिस ने गैंग से जुड़ी 2 महिलाओं समेत 12 सदस्यों को नोएडा से गिरफ्तार किया है.

 

 

Related posts

केजरीवाल मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद मनीष सिसौदिया बने पर्यटन मंत्री

Rani Naqvi

रियलिटी शो नच-बलिए में हिस्सा लेने को बेताब हैं अनीता हसनंदानी

bharatkhabar

खुलासा: राम रहीम से बच्चा चाहती थी हनीप्रीत, बनाना चाहती थी अगला डेरा प्रमुख

Pradeep sharma