featured यूपी राज्य

यूपी में लगातार जारी है प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश के 29 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

UP: सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले पर रोक हटी, 15 जुलाई तक होंगे ट्रांसफर

यूपी || उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की नज़दीकियां जैसे-जैसे बढ़ती जा रही हैं, वैसे वैसे प्रशासनिक फेरबदल में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से कई 29 PCS अधिकारियों का तबादला किया गया है। आपको बता दें इससे पहले कल 26 PCS अधिकारियों का तबादला किया गया था।

  1. श्रीमती रजनी बनी एडिशनल एसपी क्राइम अलीगढ़।
  2. शैलेंद्र कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी ग्रामीण जौनपुर।
  3. रविशंकर निम बने एडिशनल एसपी ट्रैफिक गोरखपुर।
  4. पूर्णेन्दु सिंह बने एडिशनल एसपी उत्तरी बाराबंकी ।
  5. शैलेंद्र लाल बने एडिशनल एसपी आजमगढ़ ।
  6. डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह बने एडिशनल एसपी पूर्वी प्रयागराज।
  7. इंदु प्रभा सिंह बनी एडिशनल एसपी क्राइम प्रयागराज ।
  8. विजय त्रिपाठी बने एडिशनल एसपी बलिया ।
  9. राजेश कुमार भारतीय बने एडिशनल एसपी भदोही ।
  10. केशव चंद्र गोस्वामी बने एडिशनल एसपी श्रावस्ती ।
  11. कुलदीप सिंह बने एडिशनल एसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर।
  12. नम्रता श्रीवास्तव बनी एडिशनल एसपी बलरामपुर ।
  13. अतुल सोनकर बने एडिशनल एसपी ग्रामीण अयोध्या ।
  14. अजय कुमार तृतीय बने एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज ।
  15.  आलोक सिंह बने एडिशनल एसपी एटीएस लखनऊ।
  16. ओमकार यादव बने एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस प्रयागराज।
  17. हरि गोविंद बने एडिशनल एसपी क्राइम मथुरा ।
  18. सुधाकर यादव बने डिप्टी कमांडेंट 12वीं पीएसी फतेहपुर ।
  19. वंशराज सिंह यादव बने डिप्टी कमांडेंट 9वीं पीएसी मुरादाबाद ।
  20. लाल साहब यादव बने डिप्टी कमांडेंट 44वीं पीएसी मेरठ।
  21. देवेंद्र भूषण बने डिप्टी कमांडेंट 39 वी पीएसी मिर्जापुर ।
  22. राधेश्याम राय बने स्टाफ ऑफिसर एडीजी वाराणसी जोन ।
  23. जोगेंद्र लाल बने डिप्टी कमांडेंट 11वीं पीएसी सीतापुर ।
  24. रविंद्र कुमार वर्मा बने एडिशनल एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ।
  25. संजय यादव बने एडिशनल एसपी सीतापुर ।
  26. आशुतोष मिश्रा बने डिप्टी कमांडेंट 38वीं पीएसी अलीगढ़।
  27. बलरामचारी दुबे बने डिप्टी कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर।
  28. अनुराग सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 28वीं पीएसी इटावा ।
  29. अरविंद मिश्रा बने डिप्टी कमांडेंट 43वीं पीएसी एटा।

Related posts

उत्तराखंड में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का कितना खतरा ? जानिए वैज्ञानिकों का अनुमान

pratiyush chaubey

अल्मोड़ा : घर में हुआ भूस्खलन, मलबे के नीचे दबे कई लोग

Neetu Rajbhar

आजम खान का विवादित बयान, मोदी को बताया ठग और झूठा

Rahul srivastava