featured करियर देश राज्य

16 नवंबर से पश्चिम बंगाल में खुलेंगे स्कूल : सीएम ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी सोमवार को लगभग 20 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी है। सीएम ममता बनर्जी के इस ऐलान के तहत पश्चिम बंगाल में 16 नवंबर से एक बार फिर से शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाएगा।

ममता बनर्जी ने यह घोषणा उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान जलपाईगुड़ी जिले में स्थित दूसरे राज्य सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य सचिव एच.के द्विवेदी को शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

इस निर्देश के मुताबिक कोरोना काल में बंद किए गए शैक्षणिक संस्थान ऑफलाइन मोड में फिर से कक्षाएं आरंभ कर सकेंगे।

हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले 15 नवंबर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की घोषणा की थी लेकिन 15 नवंबर को बिरसा मुंडा का जन्मदिन होने के कारण इसे 1 दिन टाल दिया गया है।

बैठक के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 4 नवंबर दिवाली, छठ पूजा, जगधात्री पूजा और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के बाद यानी फेस्टिवल सीजन के बाद हम स्कूलों को फिर से खोल सकते हैं।

 

Related posts

मायावती ने किया बीजेपी पर वार, बोली वोट रोकने के लिए लगाई ताकत

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश: अधिक से अधिक ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने की तैयारी में सपा

Neetu Rajbhar

50% कालाधन सरकार ने चोरों को दिया : राहुल गांधी

shipra saxena