featured खेल देश

पाकिस्तान की जीत पर भारत में पटाखे फूटने पर सहवाग भड़के, कही ये बात

virender sehwag, troll, social media, twitter, gorakhpur, incidence

ICC टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है।

29 साल में पहली बार मिली हार
बता दें कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है। पाकिस्तान की भारत पर इस जीत के बाद भारत में कथित तौर पर कुछ इलाकों में आतिशबाजी की गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आखिरकार भारत में जब पटाखे बैन हैं तो ये कहां से आ गए।’

सहवाग ने ये ट्वीट कर निकाला गुस्सा

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ‘दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे। अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे, तो दीवली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों? सारा ज्ञान तब ही याद आता है। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं।

Related posts

नई टेक्नोलॉजी के साथ आया पैन कार्ड, अब नहीं कर सकेंगे छेड़छाड़

shipra saxena

गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव संपन्न, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने की शिरकत

Trinath Mishra

1 सितम्बर को अमेठी दौरे पर जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

mahesh yadav