featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.06 करोड़

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.06 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.61 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 44,933,336 मामले सामने आ चुके हैं वही 724,317 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,067,719 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 603,282, भारत में 452,124, मैक्सिको में 284,321, पेरू में 199,816, रूस में 219,342, इंडोनेशिया में 142,952, यूके में 138,997, इटली में 131,541, कोलंबिया में 126,865, ईरान में 124,075, फ्रांस में 118,183 और अर्जेंटीना में 115,666 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

गूगल दे रहा भारत-नेपाल समेत तीन देशों के बाढ़ पीड़ितों को 10 लाख डोलर

Rani Naqvi

सचिन पायलट की कांग्रेस में होगी वापसी, कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान..

Rozy Ali

UP News: खालिस्तानी नेता पन्नू की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित

Rahul