featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 14,313 नए मामले, 224 की हुई मौत

corona virus istock 1002462 1624879530 कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 14,313 नए मामले, 224 की हुई मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 14,313 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 26,579 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,33,20,057 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार यानी 12 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 224 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,14,900 है। जो 212 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.63 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 65,86,092 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 95.89 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं बीते 24 घंटों में 11,81,766 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 58.50 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 102,012 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (35,710), तमिलनाडु (15,992), मिजोरम (14,381) और कर्नाटक (9,935) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

NCRB आंकड़ों में उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था की झूठी हकीकत सामने- अंशु अवस्थी

Rahul

उन्नाव में सब्जी विक्रेता की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप  

Shailendra Singh

ओपी सिंह को ही बनाए जाएंगे यूपी के डीजीपी, केंद्र ने सीएम योगी से मांगा प्रस्ताव

Rani Naqvi