लखनऊ। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को दौबारा उनका पद दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सीएम योगी से दोबारा प्रस्ताव मांगा है। इसी से उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार को ही ओपी सिंह को केंद्र सरकार रिलीव कर देगी। वहीं सीएम दफ्तर ने ओपी सिंह की फाइल दोबारा पीएमओ को अनुमोदन के लिए भेज दिया है।

बता दें कि दिसम्बर माह के अंतिम दिन सुलखान सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद योगी सरकार ने ओम प्रकाश सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया था। उन्हें तीन जनवरी को अपना पद संभालना था, लेकिन 19 दिन बीतने के बाद भी वह अपना कार्यभार ग्रहण करने राजधानी लखनऊ नहीं पहुंचे। बीते शुक्रवार को पता चला कि ओपी सिंह के नाम को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने खारिज कर दिया था।
वहीं ओपी सिंह वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। श्री सिंह सपा के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं। मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड के दौरान वह लखनऊ के कप्तान थे। कयास लगाया जा रहा है कि इन सब को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उनके नाम को खारिज किया था।