featured देश यूपी राज्य

ओपी सिंह को ही बनाए जाएंगे यूपी के डीजीपी, केंद्र ने सीएम योगी से मांगा प्रस्ताव

op singh

लखनऊ। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को दौबारा उनका पद दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सीएम योगी से दोबारा प्रस्ताव मांगा है। इसी से उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार को ही ओपी सिंह को केंद्र सरकार रिलीव कर देगी। वहीं सीएम दफ्तर ने ओपी सिंह की फाइल दोबारा पीएमओ को अनुमोदन के लिए भेज दिया है।

op singh
op singh

बता दें कि दिसम्बर माह के अंतिम दिन सुलखान सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद योगी सरकार ने ओम प्रकाश सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया था। उन्हें तीन जनवरी को अपना पद संभालना था, लेकिन 19 दिन बीतने के बाद भी वह अपना कार्यभार ग्रहण करने राजधानी लखनऊ नहीं पहुंचे। बीते शुक्रवार को पता चला कि ओपी सिंह के नाम को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने खारिज कर दिया था।

वहीं ओपी सिंह वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। श्री सिंह सपा के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं। मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड के दौरान वह लखनऊ के कप्तान थे। कयास लगाया जा रहा है कि इन सब को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उनके नाम को खारिज किया था।

Related posts

चीन को भारत से होगा करोड़ों का आर्थिक नुकसान

Kumkum Thakur

चेकिंग में नोटों के साथ प्रचार सामग्री बरामद

Rahul srivastava

Vaccination Day: सैंड आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में दिया वैक्‍सीनेशन का संदेश

Shailendra Singh