featured धर्म

जानें मां कालरात्रि की पूजा विधि, करें इन मंत्रों का जाप

maa kaalratri जानें मां कालरात्रि की पूजा विधि, करें इन मंत्रों का जाप

नवरात्रि के सांतवे दिन मां कालरात्रि का पूजा की जाती है, मां कालरात्रि की पूजा करने वाले भक्तों पर मां की कृपा बनी रहती है।

मां कालरात्रि पूजा

मां कालरात्रि की पूजा के दिन सुबह नहाकर मां की पूजा की तैयारी करें, पूजा में रोली,अक्षत,दीप,धूप अर्पित करें। इसके बाद मां को फूल और गुड़ अर्पित करें। अब इसके बाद दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ करें और मां के मंत्रों का जाप करने के बाद आरती करें।

मां कालरात्रि की पूजा में करें ये मंत्र उपचार

करालवंदना धोरां मुक्तकेशी चतुर्भुजाम्।
कालरात्रिं करालिंका दिव्यां विद्युतमाला विभूषिताम॥

दिव्यं लौहवज्र खड्ग वामोघो‌र्ध्व कराम्बुजाम्।
अभयं वरदां चैव दक्षिणोध्वाघ: पार्णिकाम् मम॥

महामेघ प्रभां श्यामां तक्षा चैव गर्दभारूढ़ा।
घोरदंश कारालास्यां पीनोन्नत पयोधराम्॥

सुख पप्रसन्न वदना स्मेरान्न सरोरूहाम्।
एवं सचियन्तयेत् कालरात्रिं सर्वकाम् समृद्धिदाम्॥

 

 

Related posts

रिया ने याचिका में NCB पर जबरन बयान दिलवाने का लगाया आरोप

Samar Khan

नोटबंदी पर बोले राष्ट्रपति, होंगे दूरगामी परिणाम, पर गरीबों को हुई है समस्या

Rahul srivastava

क्या शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ने वाला है? बेसिक शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

Aditya Mishra