featured राजस्थान

राजस्थान के इन जिलों को मॉनसून ने कहा अलविदा, मौसम विभाग ने कही ये बात

यूपी में येलो अलर्ट जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना  

इस साल अच्छी बारिश ने लोगों को राहत दी है, बता दें कि  18 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी और करीब 4 महीनों में राजस्थान में औसत से 17 फीसदी बारिश देखी गयी।

48 घंटों में राजस्थान से गया मॉनसून

आपको बता दें कि अब  राजस्थान के पश्चिमी भागों से मॉनसून जाने लगा है। सिर्फ 48 घंटों में ही जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग से मॉनसून चला गया है। वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में अगले 12 घंटों में मॉनसून के जाने की संभावना बतायी जा रही है।

वहीं जयपुर के मौसम विभाग के मुताबिक “प्रदेश में इस साल मॉनसून ने जमकर बरसा, वहीं अब राजस्थान से मॉनसून  ने जाना शुरू कर दिया है।

1 जून से सितबंर के आखिर तक राजस्थान में 485 एमएम बारिश दर्ज

इस साल 1 जून से सितबंर के आखिर तक राजस्थान में 485 एमएम बारिश दर्ज की गई जो औसत से 17 फीसदी ज्यादा रही।  इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में औसत से 16 फीसदी और पश्चिमी राजस्थान में औसत से 20 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

सिरोही और श्रीगंगानगर में  कम बारिश

जिलेवार राजस्थान के ज्यादातर भागों में औसत या औसत से अच्छी बारिश दर्ज की गई, हालांकि सिरोही और श्रीगंगानगर में  औसत से कम बारिश देखने को मिली।

 

Related posts

पुलिस के हत्थे चढ़ा छोटा शकील का गुर्गा

Pradeep sharma

दिल्ली में बारिश के बाद गर्मी से राहत, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rani Naqvi

यूपी सरकार पर वार, प्रियंका गांधी बोलीं- फुल पेज विज्ञापन छिपा नहीं सकते किसानों की बदहाली

Shailendra Singh