featured देश

भारतीय क्षेत्र में घुसे थे 200 चीनी सैनिक, बातचीत के बाद स्थिति सामान्य

LOC भारतीय क्षेत्र में घुसे थे 200 चीनी सैनिक, बातचीत के बाद स्थिति सामान्य

अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन सेना यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी लगभग 200 सैनिकों ने पिछले हफ्ते भारतीय जमीन में प्रवेश किया था। जिसके बाद भारत-चीन सैनिक आमने-सामने आ गए थे। यह तनाव  तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास एलएसी के समीप एक नियमित गश्त के दौरान हुआ। 

 हालांकि भारतीय सैनिकों ने लगभग 200 चीनी सैनिकों को रोका, जो तिब्बत की ओर से भारत की सीमा में आए और खाली बंकरों को नुकसान करने की कोशिश कर रहे थे। जिसे भारत के सैनिकों ने नाकाम कर दिया।

इसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत के द्वारा स्थानीय स्तर पर कमांडो द्वारा सौहार्दपूर्ण ढंग से हल कर लिया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कुछ घंटों तक चली बातचीत के बाद और मौजूदा प्रोटोकॉल के मद्देनजर मामले को सुलझा लिया गया।। हालांकि इस दौरान भारतीय सुरक्षा बल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि अलग-अलग धरना इन दोनों क्षेत्रों में शांति और दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल से यह संभव हो सका है। पिछले हफ्ते की घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ उन्होंने कहा कि आपसी समझ के अनुसार कुछ घंटों की बातचीत से स्थिति अब सामान्य है। 

Related posts

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 4 विकेट गिरा

Trinath Mishra

चारा घोटालाः फैसला सुनते ही सकते में आए लालू, कहा- ये क्या हुआ?

Vijay Shrer

युवती ने दर्ज कराया मुकदमा तो विधायक ने रचा ली शादी

bharatkhabar