featured पर्यटन मध्यप्रदेश राज्य

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में ‘नीमघान एडवेंचर टूर’ की हुई शुरुआत

नीमघान एडवेंचर टूर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में 'नीमघान एडवेंचर टूर' की हुई शुरुआत

मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम लगातार कई नए कदम उठा रहा है। जिसके तहत अब पर्यटकों और एडवेंचर लवर्स के लिए पर्यटन विभाग ने वन विभाग के सहयोग से पंचमढ़ी में ‘नीमघान एडवेंचर टूर’ की शुरुआत कर दी है।

प्रदेश पर्यटन विभाग निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया है कि मध्य प्रदेश हमेशा से अपने पर्यटकों को लुभाने के लिए नई-नई गतिविधियां और नवाचार करता रहता है। पर्यटन विभाग का इस नीमघान एडवेंचर टूर का संचालन सतपुड़ा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में हो रहा है। जिसके तहत पर्यटक एडवेंचर टूर के दौरान वाइल्ड लाइफ, रॉक पेंटिंग, बटर फ्लाई पार्क, कॉफी गार्डन देखने के साथ लंच में कोदो-कुटकी, ज्वार और बाजरा से बने व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।

नीमघान एडवेंचर टूर प्रतिदिन निगम की पचमढ़ी स्थित इकाइयों होटल ग्लेन व्यू और चम्पक बंगले से सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 7:00 बजे समाप्त होगा। नीमघान एडवेंचर टूर में जंगल ट्रेल के अतिरिक्त जिप्सी के द्वारा भी भ्रमण कराया जायेगा। एक जिप्सी में अधिकतम 6 व्यक्ति बैठ सकेंगे।

विश्वनाथन ने आगे बताया कि लगभग 30 किलोमीटर के दिनभर के एडवेंचर टूर में पर्यटकों को 500 मीटर की दूरी की एक जंगल ट्रेल भी कराई जायेगी। पर्यटकों के लिए राज्य पर्यटन विभाग ने कुछ खास इंतजाम किये हैं, जिनमे दोपहर लंच में चूल्हे पर बनी रोटी, दोपहर में थोड़ी देर विश्राम करने के लिए खटिया और पेड़ों पर झूलों की व्यवस्था शामिल हैं।

 

Related posts

सरकारी योजनाओं में कोताही बरत रही सरकार: हरदीप सिंह पुरी

Trinath Mishra

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 163 की मौत, 29754 नए मरीज

sushil kumar

शिव क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कौओं की मौत, बर्ड फ्लू होने की आशंका

Shagun Kochhar