featured धर्म

Karwa Chauth 2021 : जानें कब है करवा चौथ का व्रत? और किस मुहूर्त में करें पूजा

karwachuth Karwa Chauth 2021 : जानें कब है करवा चौथ का व्रत? और किस मुहूर्त में करें पूजा

करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिये रखा जाता है, ये व्रत निर्जला रखा जाता है। साथ ही चांद को देखकर इस व्रत को खोला जाता है। चलिये जानते है कि इस साल करवा चौथ कब पड़ने वाली है। साथ ही  किस शुभ मुहूर्त  में करें पूजा।

karwa Karwa Chauth 2021 : जानें कब है करवा चौथ का व्रत? और किस मुहूर्त में करें पूजा

आपको बता दें कि करवा चौथ का व्रत इस साल अक्टूबर के महीने में आने वाला है। करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। ये व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है।  और इसे चांद निकलने तक रखा जाता है।

साथ ही इस व्रत में  सरगी देने का भी चलन है,  सुबह जल्दी उठकर सरगी खाने के  बाद ही इस व्रत को शुरु किया जातै है। इस बार करवा चौथ रोहिणी नक्षत्र में पड़ने वाला है जो कि काफी शुभ माना जाता है।

24 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा करवा चौथ 

इस दिन  सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत  पति की अच्छी सेहत, कामयाबी और लंबी उम्र  के लिए रखती हैं। इस साल यानि 2021 में करवा चौथ 24 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा।

करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी नहाकर साफ कपड़े पहनें,  सारा दिन निर्जला व्रत रखें, पूजा के समय करवे में जल भरकर करवा चौथ व्रत की कथा सुनें या पढ़ें।

करवा चौथ की पूजा के दौरान मां पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ायें,

करवा चौथ की पूजा के दौरान मां पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ायें, चंद्रमा दिखने बाद उसकी पूजा कर अर्घ्य दें। पूजा खत्म होने के पति के हाथ से पानी पीकर या निवाला खाकर अपना व्रत खोलें।

 

Related posts

27 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज का राशिफल

Rahul

India Corona Case Update: देश में मिले 2124 नए कोरोना केस, 17 मरीजों की मौत

Rahul

श्रीलंकाई महिला की सऊदी के एक नदी में डूबने से हुई मौत

rituraj