featured यूपी राज्य

प्रियंका का पांच दिवसीय लखनऊ दौरा शुरू, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगा मंथन

हमें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी दौरे के दौरान सोमवार को लखनऊ पहुंच गई है। पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी अपने लखनऊ स्थित आवास ‘कौल हाउस’ में ठहरी थी। विधानसभा चुनाव तैयारियों के मंथन के लिए मंगलवार यानी आज प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी कि चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी और परामर्श दात्री समिति के साथ बैठक करेंगी। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति और महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगी। आपको बता दी इससे पहले इसी महीने 9 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ आई थीं। 

साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा 100 विधानसभाओं पर वार रूम बनाने की प्रक्रिया का भी जायजा लेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेंद्र सिंह ने बताया है कि पितृपक्ष की वजह से प्रतिज्ञा यात्रा को आगे बढ़ा दिया गया है। क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पितृपक्ष में यात्रा शुरू करना उचित नहीं होगा। इसीलिए अब प्रतिज्ञा यात्रा नवरात्रि शुरू की जाएगी। जिसको लेकर पार्टी संगठन में तैयारियां शुरू हो गई है।

पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतिज्ञा यात्रा 7 अक्टूबर को शुरू हो सकती है।

Related posts

शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

kumari ashu

शिल्पकार ने बनाया 40 घंटे तक जलने वाला मिट्टी का दीया, मिला नेशनल मेरिट अवार्ड

Samar Khan

नोटबंदी: पीएम मोदी को सजा देने का इंतजार कर रहे हैं लोग- शिवसेना

mahesh yadav