featured देश राज्य

कीर्ति तोमर ने UPSC की परीक्षा में हालिस की 89वीं रैंक, प्रिंस ने 295वीं मोहित रावत ने 462वीं रैंक हालिस की

Capture 43 कीर्ति तोमर ने UPSC की परीक्षा में हालिस की 89वीं रैंक, प्रिंस ने 295वीं मोहित रावत ने 462वीं रैंक हालिस की

हरियाणा के पलवल जिले से यूपीएससी की परीक्षा में हसनपुर से कीर्ति तोमर ने 89 वीं रैंक प्रिंस तेवतिया ने 295 वीं  रैक तो मोहित रावत ने 462 वीं रैंक हासिल कर पलवल जिले व अपने परिवार का नाम रोशन किया। तीनों की उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। लोग फूल मालाओं से स्वागत उनका स्वागत कर रहे हैं मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया गया

download 1 7 कीर्ति तोमर ने UPSC की परीक्षा में हालिस की 89वीं रैंक, प्रिंस ने 295वीं मोहित रावत ने 462वीं रैंक हालिस की

मिठाइयां खिलाकर , गुलदस्ता भेंट कर फूल मालाओं से ये स्वागत मोहित रावत का हैं जिन्होंने हाल ही में  यूपीएससी की परीक्षा में 462 वीं  रैंक हासिल कर पलवल जिले व अपने परिवार का नाम रोशन किया जैसे ही गाँव वालों को पता लगा की मोहित रावत ने एक और मुकाम हासिल किया है तो पलवल शहर में उनके घर बधाई देने वालों का ताँता लग गए परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने मिठाइयां खिलाकर फूल मालाओं के साथ मोहित रावत का जोरदार स्वागत किया

एक सभी का मिठाइयों से मूंह मीठा कराकर खुशियां बांटी गई मोहित रावत ने बताया की उनकी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता पिता और परिवार को देना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें सदा साथ दिया किसी भी तरह की पढ़ाई करने में कमी नहीं आने दी वह दस घंटे की पढ़ाई रोजाना करते थे और हार होने पर कभी हिम्मत नहीं हारी फिर से परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे उन्होंने कहा की वह पूरी ईमानदारी के साथ आगे काम करेंगे गरीब और छोटे तबके की आवाज को सुनेंगे।

25 09 2021 25pwl 7 25092021 139 c 2 22054558 19744 कीर्ति तोमर ने UPSC की परीक्षा में हालिस की 89वीं रैंक, प्रिंस ने 295वीं मोहित रावत ने 462वीं रैंक हालिस की

बता दें कि पलवल के गांव कृष्णा कॉलनी निवासी प्रिंस तेवतिया ने 295 रैंक प्राप्त किए हैं प्रिंस की उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है और उनके घर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है प्रिंस में बताएं कि वह लगातार आईएस के लिए तैयारी कर रहे थे और वह देश सेवा के लिए काम करेंगे। उनके परिवार में 29 तारीख में विशेष योगदान दिया है

Related posts

एस-400 मिसाइल डील के बाद भारत लटकी प्रतिबंध की तलवार, निशा बिस्वाल ने कहा- अमेरिका से करेंगे बात

Rani Naqvi

मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी को लेकर धर्म गुरुओं ने शुरू किया प्रदर्शन

Rani Naqvi

न्यायिक हिरासत में पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक

Rani Naqvi