featured दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक : व्हाइट हाउस

Joe Biden 3 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक : व्हाइट हाउस

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे।  यह घोषणा व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गई है। द्विपक्षीय के लिए वार के लिए व्हाइट हाउस में QUAD नेताओं की बैठक होगी, जिसमें अफगानिस्तान, इंडो-पैसिफिक, कोविड -19 महामारी और जलवाायु संकट जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह पहली बार है जब अमेरिका के राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी कर रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले 23 सितंबर को अपने व्यापारिक रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ खुले, समृद्ध और नियम आधारित हिंद प्रशांत क्षेत्र  की साझीदारी के उद्देश से आगे बढेंगे।

Related posts

लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 87 के पार

mahesh yadav

पाकिस्तान जमात-उद-दावा और उसकी दान शाखा फलाह-ए-इन्सानियत पर प्रतिबंध लगा

bharatkhabar

‘द क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संस्थापक राघव बहल के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

rituraj