वायरल

पीएम दादा मैं भरुंगी अपने सपनों की उड़ान…

divyang 1 पीएम दादा मैं भरुंगी अपने सपनों की उड़ान...

नई दिल्ली। सपने और हौसले की कोई बंदिश नहीं होती। इन्हें किसी के सहारे की जरुरत नहीं होती न ही इन्हें किसी राह की जरुरत होती है। ऐसा कहा जाता है सच्चे मन से देखे गए सपने और उन्हें पूरा करनी इच्छा इतनी प्रबल होती है वो अपने रास्ते खुद ही बना लेती है। आज हम आपको ऐसे ही एक हौसले और सपनो की उड़ान का वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप इस छोटी सी बच्ची के फैन बन जाएगे। कहा जाता है दिव्यांग में वो ताकत होती है कि वो अपने सपनों को अगर पूरा करने की ठान लें तो पूरी कायनात उनकी मदद करती है और हो भी क्यूं न आखिर दिव्यांग का मतलब ही दिव्य होता है।

ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा लेकिन किसने बनाया है इस बात की जानकारी नहीं मिली है। इस वीडियो में पहली कक्षा में पढ़नी वाली बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतनी मुरीद हो गई कि वो उन्हें दादा कह रही है। यहां तक की उन्हें साक्षी मानकर सपनों की उड़ान भरने का दावा कर रही है। तो चलिए आप भी सुनिए इस वीडियो को और बन जाइए दिव्यांग के फैन।

Related posts

बेटियों को बचाने, शिक्षित करने का संदेश देता यह कांवड़िया हो रहा वायरल

bharatkhabar

15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने फारुक व उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात, कश्मीर मामले से दिखे नाखुश

Trinath Mishra

बच्चे की मासूमियत, मां के मरने के बाद भी पीता रहा दुध

Rani Naqvi