दुनिया

मिस्र की अदालत ने मुर्सी की उम्र कैद की सजा को पलटा

Mursi मिस्र की अदालत ने मुर्सी की उम्र कैद की सजा को पलटा

काहिरा। मिस्र की एक अदालत ने हमास जासूसी कांड में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी की आजीवन कारावास की सजा को पलटते हुए मामले की फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र की सर्वोच्च अपीलीय अदालत ने आदेश दिया है कि मुर्सी तथा प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के मोहम्मद बदी सहित 21 सह-प्रतिवादियों के खिलाफ भी फिर से मुकदमा चलेगा।

mursi

फिलिस्तीनी समूह हमास, लेबनानी समूह हिजबुल्ला तथा ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड को कथित तौर पर खुफिया दस्तावेज देने के आरोप में बीते साल जून में मुर्सी को 25 साल की सजा सुनाई गई थी।

न्यायालय ने जेल ब्रेक मामले में मुर्सी की मौत की सजा को पिछले सप्ताह पलट दिया था। इस मामले में मुर्सी को मौत की सजा नहीं मिलेगी। देश भर में मुर्सी के खिलाफ हुए व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद सेना ने मुर्सी को जुलाई 2013 में सत्ता से बेदखल कर दिया था। सत्ता से बेदखल राष्ट्रपति को कई मामलों में सजाएं मिली थीं, जिनके खिलाफ उन्होंने अपील कर रखी है।

Related posts

जश्न में डूबा अफगानिस्तान, सौ वर्ष होने पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

bharatkhabar

मसूद अजहर मामले में अभी और स्टडी करने की जरूरत: चीन

bharatkhabar

अफगानिस्‍तान की काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर

Samar Khan