featured यूपी

लखनऊ: अनुपूरक बजट निराशाजनक, 2022 में जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी: कांग्रेस

Ajit Maindola Congress legal luminaries farmers edited लखनऊ: अनुपूरक बजट निराशाजनक, 2022 में जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी: कांग्रेस

लखनऊ: कांग्रेस प्रवक्कता अंशू अवस्थी ने कहा  प्रदेश के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि अनुपूरक बजट 30,000 करोड़ से ज्यादा का होगा। लेकिन 7300 कुछ करोड़ का बजट पेश कर सरकार ने बताया कि वह यूपी के नौजवानों और महिलाओं खिलाफ है। उत्तर प्रदेश के नौजवानों को बड़ी उम्मीद थी इस अनुपूरक बजट में उनके रोजगार के लिए कुछ ठोस प्रबंध सरकार करेगी, लेकिन यह बजट सिर्फ धोखा मिला।

किसानों का बकाया नहीं मिला

प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है उसको लेकर महिलाओं को भी उम्मीद थी कि सरकार सुरक्षा को लेकर कुछ ठोस बजट में इंतजाम करेगी। लेकिन यहां भी सरकार ने सिर्फ हवाबाजी की है। अनुपूरक बटन से किसानों को भी काफी उम्मीद थी। किसानों का गन्ना बकाया 12 हजार करोड़ है। सरकार ने इसका भी कोई प्रबंधन नहीं किया है। साथ में गन्ना फसल पर MSP को बढ़ाने को लेकर प्रबंध करेगी लेकिन अन्नदाता को इस बजट से निराशा हाथ लगी है।

अनुपूरक बजट से लोगों को सिर्फ निराशा हाथ लगी,उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में BJP आदित्यनाथ सरकार से हिसाब-किताब कर सत्ता से बेदखल करेगी- कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्कता ने आगे कहा महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने महंगाई को रोकने के लिए बजट में कोई इंतजाम नहीं किया।  पेट्रोल और डीजल पर जिस तरीके से सरकार ने टैक्स लादकर लूट मचा रखी है उस पर भी लोगों को उम्मीद थी कि सरकार डीजल और पेट्रोल पर टैक्स कम करके महंगाई नियंत्रित करने की कोशिश करेगी लेकिन सिर्फ निराशा हाथ लगी है।

शिक्षामित्र अनुदेशक सभी को उम्मीद थी कि इस बजट में उनके मानदेय बढ़ाने को लेकर कुछ प्रबंध होंगे। पर सरकार की तरफ से सिर्फ धोखा मिला। 2022 में प्रदेश की जनता भाजपा की अहंकारी सरकार से हिसाब किताब कर सत्ता से बेदखल करेगी।

Related posts

देवी पाटन नवरात्रि मेला, पड़ोसी देश नेपाल से भी पहुंचे लोग

Pradeep sharma

ईरान ने अमेरिकी हमले के लिए ‘क्रशिंग’ प्रतिक्रिया दी

Samar Khan

पाक का नया पैंतरा, ग्वादर बंदरगाह पर तैनात करेगा चीनी नौसेना जहाज

shipra saxena