featured यूपी

कांग्रेस का ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान कल से, जानिए पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस का ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान कल से, जानिए पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान की तैयारियां सभी जिलों में पूरी हो गयी हैं। 19 से 21 अगस्त तक चलने वाले 75 घंटे के अभियान में बड़े नेताओं से लेकर प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं।

कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, महंगाई, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों के साथ हो रहे अन्याय, महिला उत्पीड़न के मुद्दों के साथ देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान व आजादी के बाद उसके नवनिर्माण सहित विकास के लिए किए गए कार्यों को बताने के साथ जनता के दु:ख दर्द को भी समझने का काम करेंगे।

गांव-मोहल्‍लों में 75 घंटे प्रवास

उन्होंने बताया कि, कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान 19 अगस्त से शुरू कर रही है, जिसमें पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी प्रदेश के गांव-मोहल्लों में 75 घंटे प्रवास करेंगे। इसके जरिए पार्टी ने तीन दिन में 90 लाख लोगों से सीधे संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है।

अशोक सिंह ने बताया कि, कांग्रेस नेता ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, वार्ड-मोहल्लों में प्रवास करने के दौरान आजादी के आंदोलन में पार्टी के योगदान और देश के लिए किए जाने वाले कार्यों को लोगों को बताने के साथ उनके सामने मौजूदा सरकार की वजह से मानव जीवन में जो समस्याएं पैदा हुई हैं उसको हल करने के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण के साथ संवाद करेगी। ‘जयभारत महासंपर्क’ अभियान के दौरान प्रवास पर गए नेता और कार्यकर्ता गांवों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे।

कौन सा कांग्रेस नेता कहां करेगा प्रवास

मीडिया विभाग के संयोजक ने प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज के विभिन्न गांवों में, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री अयोध्या मंडल के अयोध्या, गोसाईगंज, रुदौली, बीकापुर एवं मिल्कीपुर में, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ एवं लालगंज अझारा में, पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया बाराबंकी के जैदपुर, अर्का एवं जहांगीराबाद में, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी बांदा जिले के तिंदवारी के कुरही एवं लड़कापुरवा में, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी के खेलहर में, पूर्व सांसद राशिद अल्वी जेपी नगर के घनौरा के बंछरायू में, पूर्व विधानमंडल दल नेता प्रदीप माथुर मथुरा के सकरहिया एवं वृन्दावन में, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा वाराणसी के थतरा व कपसिटी में, पूर्व सांसद राकेश सचान फतेहपुर के कौरु में प्रवास करेंगे।

अशोक सिंह ने आगे बताया कि, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव झांसी के मोंठ में, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह प्रयागराज में, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी जालौन के ऐंठ में, पूर्व विधायक अजय राय वाराणसी के पिंडरा में, पूर्व विधायक विवेक वंसल अलीगढ़ के टप्पल, हामीदपुर व चकरी में संपर्क संवाद व प्रवास करेंगे। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री फतेहपुर में, पूर्व सांसद राजाराम पाल कानपुर देहात में अभियान का हिस्सा बनेंगे। उन्‍होंने बताया, यूपी प्रदेश प्रभारी, सभी राष्ट्रीय सचिव अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इसी तरह सभी कांग्रेसजन प्रदेश के 75 जिलों की 30 हजार ग्राम पंचायतों में संपर्क अभियान के माध्यम से 90 लाख लोगों तक पहुचेंगे।

Related posts

पासिंग आउट से पहले जेंटलमैन कैडेट की अवार्ड सेरेमनी

mohini kushwaha

आपके लीवर को खराब कर रही हैं ये चीजे..हो जाएं सावधान

mohini kushwaha

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

rituraj