featured Breaking News देश

ठाणे में लूट की बड़ी वारदात, लुटेरों ने वैन में रखे 12 करोड़ रुपये लूटे

loot ठाणे में लूट की बड़ी वारदात, लुटेरों ने वैन में रखे 12 करोड़ रुपये लूटे

ठाणे (महाराष्ट्र)। राज्य में लूट की एक बड़ी घटना में सशस्त्र लुटेरों ने यहां एक धन प्रबंधन कंपनी में घुसकर करीब 12 करोड़ रुपये लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह कहा। घटना तड़के करीब तीन बजे घटित हुई। बंदूक, रिवॉल्वर और चाकू से लैस छह-आठ सशस्त्र लुटेरे तीन हाट नाका के करीब ‘चेकमेट प्राइवेट सर्विसेज लिमिटेड’ में घुस गए।

loot

उन्होंने हीरादीप सोसायटी में कंपनी के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दीं और विभिन्न बैंकों के एटीएम में पहुंचाने के लिए एक वैन में रखी गई रकम लूट ली। लूट से थोड़ी देर पहले ही वैन में पैसों से भरे बॉक्स रखे गए थे और वैन को एटीएम में पैसे डालने के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अपराध शाखा जांच कर रही है और पुलिस अधीक्षक परमबीर सिंह व्यक्तिगत तौर पर जांच की देखरेख कर रहे हैं। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्त में लेने के लिए ठाणे शहर को जोड़ने वाली सभी मुख्य सड़कों पर अवरोध और जांच चौकियां स्थापित की हैं।

कंपनी का मुख्यालय गुजरात के वड़ोदरा में है और इसकी शाखाएं 24 राज्यों में फैली हुईं हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

सुबह 3 बजे अस्पताल में अमिताभ बच्चन को कराया गया भर्ती, किसी से नहीं दिया गया मिलने

Rani Naqvi

जीप की अनुमति नहीं मिली तो अब बैलगाड़ी से रोड शो करेंगे राहुल गांधी

Pradeep sharma

जाधव से मिले पत्नी और मां, बीच में रही कांच की दीवार, इंटरकॉम के जरिए हुई बात

Breaking News