featured देश यूपी

पुण्यतिथिः ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचकर राष्ट्रपति और पीएम समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथिः 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचकर राष्ट्रपति और पीएम समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊः देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है। 16 अगस्त को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। दो साल पहले 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हुआ था।

अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती उन चंद नेताओं में होती थी जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। हमेशा उन्हें सभी पार्टियों का भूरपूर स्नेह और प्यार मिला। देश के तमाम नेता उन्हें आज याद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी श्रद्धांजलि ली।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने भी ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

योगी ने बुलाई कैबिनेट की चौथी बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

shipra saxena

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा दोबारा होंगे ईडी में पेश

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: NRHM कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Neetu Rajbhar