देश

चीन के दौरे पर दलबीर सिंह , सीएमसी के उपाध्यक्ष से मिलेंगे

Dalbir suhag चीन के दौरे पर दलबीर सिंह , सीएमसी के उपाध्यक्ष से मिलेंगे

बीजिंग| भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सोमवार से चीन के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह इस दौरान नानजिग में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड का दौरा करेंगे। वह केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष फान चांगलोंग से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने कहा, “वह चीन में हैं। पूर्वी थिएटर कमांड पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पांच क्षेत्रों में से एक है।

dalbir-suhag

पीएलए विश्व की सबसे बड़ी स्थाई सेना है। दूतावास ने कहा, “इस दौरे का उद्देश्य चीन के साथ आपसी चिंताओं और साझा हितों से जुड़ा हुआ है, जिसमें आतंकवाद, मानवीय सहायता और शांति स्थापना प्रशिक्षण शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, “यह दौरा रक्षा सहयोग के क्षेत्र में पीएलए के साथ संबंधों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास का निर्माण करने का एक अवसर है। वह इन्फेंट्री डिविजन और सैन्य हवाई रक्षा ब्रिगेड सहित सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा भी करेंगे। दलबीर सिंह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देश पुणे में संयुक्त सैन्याभ्यास कर रहे हैं।

Related posts

क्‍यों मनाया जाता है विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस, क्‍या आपको पता है?

Shailendra Singh

सीसीटीवी में कैद हुआ प्रद्युम्न की मौत का मंजर

Pradeep sharma

अनलॉक 3 में जानिए दिल्ली में क्या-क्या खुला?, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला..

Rozy Ali