featured देश

अनलॉक 3 में जानिए दिल्ली में क्या-क्या खुला?, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला..

kejriwal 5 अनलॉक 3 में जानिए दिल्ली में क्या-क्या खुला?, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला..

कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कोरोना का संक्रमण लगातार फैसता जा है। भारत में कोरोना के मामले 27 लाख को पार कर चुके हैं। ऐसे में अच्छी बात ये है कि, भारत में कोरोना के मरीज काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं। इस बीच अनलॉक 3 की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। जिस पर दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान किया है।

arvind kejriwal अनलॉक 3 में जानिए दिल्ली में क्या-क्या खुला?, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला..
दिल्‍ली में अनलॉक-3 के अंतर्गत होटल खोलने को मंजूरी मिल गई है ।हालां‍कि देश की राजधानी में जिम फिलहाल बंद रहेंगे.दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस बारे में फैसला हुआ. साप्ताहिक बाजारों को मंजूरी मिली लेकिन फिलहाल ट्रायल बेसिस पर. बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक मंगलवार को स्थगित हो गई थी। यह बैठक आज यानी बुधवार को हुई।

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। दिल्‍ली में अब तक कोरोना के एक लाख 54 हजार 741 केस आ चुके हैं, इसमें से एक लाख 39 हजार 447 लोग रिकवर हो चुके हैं। महानगर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍य 11068 है। देश की राजधानी में अब तक 4226 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है।दिल्ली का 8 फीसदी कारोबार और रोजगार होटल नहीं खुलने के कारण ठप पड़ा है। साप्ताहिक बाजार बंद रहने से 5 लाख परिवार पिछले 4 महीने से घर पर बैठे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/bus-hijacked-from-agra-found-in-jhansi/
बढ़ते आर्थिक नुकसान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने उपरादज्यपाल अनिल बैजल को बाजार और चीजें खोलने के लिए पत्र लिखा था। जिसको लेकर फिलहाल अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। आपको बता दें दिल्ली में स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। हालाकि सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है।

Related posts

कोरोना की जंग में बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगा बोर्ड

pratiyush chaubey

जानिए: क्यों और कब से मनाया जाता है हिंदी दिवस

Rani Naqvi

वाराणसी हादसा: मायावती का हमला, हादसे को ‘मन पर बोझ’ बताकर पल्ला न झाड़े सरकार, करे सख्त कार्रवाई

rituraj