उत्तराखंड

उत्तराखंड के किसानों की तस्वीर बदलेगा रेशम विभाग

Screenshot 273 1 उत्तराखंड के किसानों की तस्वीर बदलेगा रेशम विभाग

 

Nirmal Almora उत्तराखंड के किसानों की तस्वीर बदलेगा रेशम विभाग निर्मल उप्रेती, संवाददाता

उत्तराखंड सरकार प्रदेश के किसानों के कृषि को लेकर अनेक विभागों के माध्यम से कई योजनाएं संचालित कर रही है। जिसको लेकर अब पर्वतीय क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने और स्वरोजगार के लिये रेशम उत्त्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Screenshot 277 उत्तराखंड के किसानों की तस्वीर बदलेगा रेशम विभाग
जिसको लेकर जनपद अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागड़ के सैकड़ो किसानों को इसके तहत सहतुत के पेड़ों का प्लांटेशन किया गया है इसके साथ रेशम बनाने वाले कीड़े दिये जा रहे है ।

Screenshot 276 उत्तराखंड के किसानों की तस्वीर बदलेगा रेशम विभाग

रेशम विभाग के सहायक निदेशक राकेश कोठारी ने बताया कि रेशम विभाग द्वारा लोगो को प्लांटेशन के लिये पेड़ दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगो की रुचि रेशम को लेकर बढ़ रही है और लगातार उनके पास प्रस्ताव आ रहे हैं।

 

Related posts

Almora: नंदादेवी मंदिर में मनाया वटसावित्री पर्व, सुहागिनों ने की जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना

Rahul

Uttarakhand: लक्सर में ट्रेन की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

Rahul

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोते दिखे, बागी विधायक प्रदीप बत्रा

kumari ashu