बिज़नेस भारत खबर विशेष

आने वाले 5 सालों में ये होगी सोने की कीमत, टूटेगें सभी रिकार्ड 

Compared to last year this year 59 reduction in gold imports आने वाले 5 सालों में ये होगी सोने की कीमत, टूटेगें सभी रिकार्ड 
हमारे देश में सोना यानि गोल्ड को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है। फिर चाहे कोई त्यौहार हो या घर में कोई प्रोग्राम । गोल्ड को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
आने वाले 5 सालों में ये होगी कीमत
जानकारी के मुताबिक गोल्ड की कीमतें अगले 5 साल में 5000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से पॉलिसी में बदलाव का संकेत देने के बाद जून 2021 से सोने की कीमतें घटने लगी थीं।
gold jewelley image 4 आने वाले 5 सालों में ये होगी सोने की कीमत, टूटेगें सभी रिकार्ड 
बाकी देशों में ये है सोने की कीमत
दुनियाभर में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच अगले 3 से 5 साल के भीतर सोने की कीमतें दोगुनी हो जाएंगी। इस दौरान सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3000-5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। तो अगले 5 साल में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकती हैं।
कोरोना के कारण झेलनी पड़ रही परेशानी
कोरोना महामारी के कारण 2020 में दुनियाभर में भारी नुकसान हुआ था। इस बीच गोल्ड 2,075.47 डॉलर प्रति औंस के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा था। हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह से यह 1,800 डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रहा है।

Related posts

देशभर में मनाई जा रही रामनवमी, ओरछा की रामनवमी कुछ खास

Saurabh

जीएसटी अनुपालन पर मार्गदर्शन के लिए जारी किया श्वेत पत्र

Srishti vishwakarma

दालों के जमाखोरों पर होगी सीधी कार्रवाई, सुनील भराला ने सीएम योगी को लिखा पत्र

bharatkhabar