featured यूपी

10वीं और 12वीं के अभ्‍यर्थियों की दूर होंगी आशंकाएं, यूपी बोर्ड ने जारी किए नंबर्स      

10वीं और 12वीं के अभ्‍यर्थियों की दूर होंगी आशंकाएं, यूपी बोर्ड ने जारी किए नंबर्स      

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड के रिजल्‍ट का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अगर किसी छात्र या छात्रा को अपने नंबर्स को लेकर कोई समस्‍या है तो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी कर दिए।

यूपी बोर्ड ने रविवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जार किए, जिससे छात्र-छात्राएं रिजल्‍ट से संबंधित समस्याओं का निवारण कर सकें। बोर्ड ने कहा कि, घोषित परीक्षाफल के संबंध में छात्र/छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर वह अपने जनपद से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए विशेष रूप से निर्मित ई-मेल पर अपना लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रार्थना पत्र में भरनी होंगी ये चीजें

इनके संबंध में नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की जायेगी। छात्र-छात्राओं को अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम आदि विवरण अंकित करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राएं अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बाद संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की हेल्प डेस्क के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर अपने कार्य की प्रगति/उसके नियमानुसार निराकरण/निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • प्रयागराज क्षेत्र- 05322423265
  • वाराणसी क्षेत्र- 05422509990
  • मेरठ क्षेत्र- 01212660742
  • बरेली क्षेत्र- 05812576494
  • गोरखपुर क्षेत्र- 05512205271
  • मुख्यालय प्रयागराज- 05322622767

10वीं और 12वीं के अभ्‍यर्थियों की दूर होंगी आशंकाएं, यूपी बोर्ड ने जारी किए नंबर्स      

10वीं और 12वीं के अभ्‍यर्थियों की दूर होंगी आशंकाएं, यूपी बोर्ड ने जारी किए नंबर्स      

Related posts

विकास दुबे की पत्नी और बेटे से हुई पूछताछ, खुले कई बड़े राज़ 

Rani Naqvi

दिल्ली की धूल भरी हवा से ऐसे करें बचाव, नहीं तो हो सकती है बीमारी

mohini kushwaha

तमिलनाडु में 19 साल के युवा ने खोली फर्जी बैंक की ब्रांच, करीब 80 हजार की आबादी वाले कस्बे में 3 महीने से चल रही थी ब्रांच

Rani Naqvi