यूपी

अखिलेश सरकार के 100 डायल पर माया का निशाना

Mayawati blaims UP govt for death in Rally stampede अखिलेश सरकार के 100 डायल पर माया का निशाना

लखनऊ। इन दिनों बसपा सुप्रीमों मायावती पूरी तरह से बौखला गई हैं। केन्द्र सरकार के नोट बंदी के फैसले से जहां माया की नींद उड़ गई है। वही सपा में महाभारत के समाप्ति और अपनों की घर वापसी ने उनको 2017 के विधान सभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को बरकरार रखने के लिए पहले से ज्यादा सजग बना दिया है।

mayawati-blaims-up-govt-for-death-in-rally-stampede

इसलिए मायावती लगातार सपा सरकार पर हमलावर हैं। मैडम माया ने कहा कि यूपी के कानून का राज नहीं चल रहा है। गुंडों और असांप्रदायिक तत्वों ने प्रदेश में जंगल राज मचा रहा है। सपा सरकार में गुंडे और माफियाओं का राज चल रहा है। डायल 100 से सूबे की कानून-व्यवस्था के हालत नही सुधरने वाले है। क्योंकि सपा सरकार सांप्रदायिक शक्तियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है।

यूपी में सांप्रदायिक दंगे हो रहे,लोग डरे हैं,सपा सरकार का ढुलमुल रवैया और ड्रामेबाजी से जनता अब सपा के बहकावे में नहीं आने वाली है। सूबे में किसानों और मजदूरों की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं। खुद पार्टी दो खेमें में बंटी हुई है। लेकर जनता को रिझाने के लिए बड़े बड़े वादे कर रही है।

Related posts

यूपी में बैंक में नोट नहीं, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

Anuradha Singh

अब इन नंबरों पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं कोरोना पीड़ित

sushil kumar

सीएम योगी का निर्देश- ‘हर घर नल’ अभियान के तहत दो महीने में दें 50 लाख कनेक्‍शन

Shailendra Singh