featured देश

क्योंकि ’किडनी पर किसी धर्म का ठप्पा नहीं होता…

sushma swaraj kidney क्योंकि ’किडनी पर किसी धर्म का ठप्पा नहीं होता...

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों किडनी में खराबी के चलते दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। पूरा देश उनकी सलामती की कामना कर रहा है। किड़नी ट्रांसप्लांट को लेकर भी कई लोगो ने सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने की पेशकश की है। ऐसी ही किडनी के लिए मुंबई के रहने वाले फहीम अंसारी ने भी अपनी किडनी देने की पेशकश की है। आपको बता दें कि फहीम पेशे से इंजीनियर हैं और मालदीव में ड्रग्स के एक मामले में सुषमा स्वराज ने उनकी मदद भी की थी।


विदेश मंत्री ने ट्वीटर पर लोगाें को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मुझे पूरे देश से कई लोगों नेद अपनी किडनी देने की बात की है, जनता के इनत्रतने प्यार के लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं। फहीम की तरफ से किडनी के पेशकश को लेकर उन्होंने कहा है कि मैं फहीम का आभार व्यक्त करती हूं, किसी के किडनी पर धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता है।

Related posts

कानपुर: मामूली कहासुनी में युवक को कार के बोनट पर बैठाया, फिर तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, देखें वीडियो

Shailendra Singh

योगी सरकार ने किसानों को दी राहत भरी खबर, खत्म होगी धान की खरीद सीमा, 1 सप्ताह में शुरू होंगे सभी 4500 क्रय केंद्र

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड का नैनीताल हैं खूबसूरत पर्टयन स्थल यहां घूम सकते हैं!

mohini kushwaha