featured यूपी

सीएमओ से मिले व्यापारी नेता,कही यह बात

cmo 3 सीएमओ से मिले व्यापारी नेता,कही यह बात

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कोर समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी के सीएमओ से मुलाकात कर कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराने की अपील की ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनोज अग्रवाल ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया  कि जो सूची व्यापार मंडल ने उपलब्ध कराई है,  उन सभी व्यापारियों का  टीकाकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा |

उनका प्रयास होगा कि उक्त सूची के अनुसार प्रत्येक दिन किसी न किसी बाजार में टीकाकरण का अभियान चलता रहे | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों से कहा कि वह अपनी दुकानों पर कोविड टीकाकरण के स्टीकर चस्पा करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड टीकाकरण कराने के लिए जागरूक हों |

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यापारियों से अपील की, कि बाजारों में वह कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल जैसे दो गज की सामाजिक दूरी का पालन, बार- बार हाथ धोना और मास्क लगाना आदि का स्वयं भी पालन करें और दूसरों को पालन करने के लिए प्रेरित करें |

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी सहित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कोर समिति के महामंत्री सुरेश छबलानी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे हैं।

Related posts

शीना बोरा हत्याकांड आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जेल में हालत गंभीर, हॉस्पिटल में भर्ती

rituraj

जाह्नवी कपूर के सामने ऐसे गिरा ये सख्स, मिला ये रिएक्शन

mohini kushwaha

भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh