featured यूपी

UP Weather: 42 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल    

UP Weather: 42 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल    

UP Weather: उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ, सहारनपुर सहित कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बादल छाए हुए हैं, जो उमस से थोड़ी राहत देने का काम कर रहे हैं।

मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश होगी और बिजली भी चमकेगी।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, गोरखपुर, जौनपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्‍नाव, अमेठी, रायबरेली, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, हाथरस, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, ओरैया, इटावा, अमरोहा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हमीरपुर और महोबा जिले में बारिश होगी।

वहीं, राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने भी चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, 27 और 28 जुलाई को लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता (निदेशक) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तीन-चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Related posts

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय

Rani Naqvi

Uttarakhand News: सीएम धामी से मिले विशाखा सारदा पीठम ऋषिकेश के स्वामी स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती

Rahul

अलविदा 2017: साल के शुरुआत में हाफिज पर लगी नजरबंदी, साल के अंत में हुआ आजाद

Breaking News