featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा में सीवर लाइन का काम होगा शुरू, जल्द राशि की जाएगी आवंटित

alomora अल्मोड़ा में सीवर लाइन का काम होगा शुरू, जल्द राशि की जाएगी आवंटित

Nirmal Almora अल्मोड़ा में सीवर लाइन का काम होगा शुरू, जल्द राशि की जाएगी आवंटितअल्मोड़ा से निर्मल उप्रेती की रिपोर्ट

अल्मोड़ा नगर वासियो के लिए  एक बड़ी उपलब्धि सरकार करने जा रही है। शहर में पिछले कई वर्षों से सीवर लाइन की मांग अब राज्य सरकार पूरी करने जा रही है। आपको बता दे कि अल्मोड़ा नगर के आधे हिस्से से सीवर लाइन का कार्य पहले ही पूरा हो गया था। जबकि आधे हिस्से के लिए लोग सालों से मांग कर रहे थे। जिसके लिए अब जल निगम द्वारा 27 करोड़ की डीपीआर सरकार को भेजी गई। जल्द ही राशि आवंटित हो जाएगी।

अल्मोड़ा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है कि सीवर लाइन उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए धन स्वीकृत हो गया है। एक हफ्ते के अंदर राशि भी विभाग को मिल जाएगी।

अधिशासी अभियंता केडी भट्ट ने बताया कि अल्मोड़ा को तीन भागों में बांटा गया है और एनटीडी से पाण्डेखोला तक के जोन के लिए 27 करोड़ की धनराशि शासन को भेज गया है। जो स्वीकृत हो गया है और जल्द ही शासन देश होकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts

राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले, अधिकारी लोगों की करें मदद, उनके पास जाएं

bharatkhabar

Uttarakhand News: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, बीकेटीसी को किए पांच करोड़ रुपये दान

Rahul

कौन है विकास दुबे जिसने हिला दिया यूपी का शासन प्रशासन, कानपुर एनकाउंटर..

Mamta Gautam