Breaking News यूपी

आ गई B.Ed परीक्षा की नई तारीख, 30 जुलाई को नहीं होगी परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संयुक्त B.Ed परीक्षा 2021 की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। कोरोना महामारी के चलते निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद दो बार तारीखों में परिवर्तन देखने को मिला, जहां पहले 19 मई को परीक्षा आयोजित की जानी थी। उसे बाद में बढ़ाकर 18 जुलाई किया गया, उसके बाद 30 जुलाई एग्जाम की तारीख रखी गई।

6 अगस्त को होगी B.Ed परीक्षा

प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों को थोड़ी और मोहलत मिली है। B.ed प्रवेश परीक्षा अब 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी। दो अलग-अलग तालियों में परीक्षा होगी, जिसमें सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली शिफ्ट और 2:00 बजे से 5:00 बजे तक दूसरे शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन होगा।

27 अगस्त को आएंगे रिजल्ट

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त को जारी होंगे। इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किया गया परीक्षा परिणाम के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा शुरू होगी, जो सितंबर महीने में आयोजित हो सकती है। इस सत्र में पढ़ाई 6 सितंबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Srishti vishwakarma

धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना क्यों माना जाता है शुभ?

Hemant Jaiman

बुलंदशहर हिंसा: सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

mahesh yadav