featured यूपी

सरकारी नौकरी वालों के लिए नया फरमान, जींस, टी-शर्ट और चप्पल पहनने पर लगी पाबंदी

सरकारी नौकरी वालों के लिए नया फरमान, जींस, टी-शर्च और चप्पल पहनने पर लगी पाबंदी

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब सरकारी नौकरी करने वालों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी लग गई है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक अब सभी कर्मचारी निर्धारित किए गए ड्रेस कोड में ही नजर आयेंगे। कर्मचारियों पर जींस-टीशर्ट और चप्पल पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बता दें कि लखनऊ सचिवालय से लागू हुआ ये फरमान अब पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा है। अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियों के जींस, टीशर्ट, चप्पल पहनने पर पाबंदी लगा दी है। कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ के चारों जिले में अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज में जिला स्तरीय अधिकारी, मंडल स्तरीय अधिकारी कार्यालय में जींस, टीशर्ट, चप्पल पहनकर आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सिर्फ ड्रेस कोड ही नहीं, बल्कि उनकी साफ-सफाई जैसे शेव बना होना, बाल कटे होना, नाखून साफ और कटे होने जैसे 26 बिंदुओं की एक शीट तैयार की गई है। इन शीट पर अंक निर्धारित किए गए हैं। अब हर महीने में कार्यालयों का निरिक्षण दूसरे कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद वह नंबर देंगे। इन नंबरों के आधार पर जिन कार्यालयों एंव कर्मचारियों की रैंकिंग अच्छी रहेगी उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा और खराब रैंकिंग पाने वालों को नोटिस दिया जायेगा।

Related posts

अमेरिका और WHO में बढ़ी तकरार, डोनाल्ड ट्रंप ने दी फंडिग रोकने की धमकी

US Bureau

सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड, ट्रांसफर की मांग की खारिज

Ravi Kumar