featured धर्म मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश: श्रावण महीने में विशेष प्रवचन का आयोजन, स्वामी प्रणवानंदजी महाराज सुनाएंगे कथा…

WhatsApp Image 2021 07 21 at 12.06.37 मध्यप्रदेश: श्रावण महीने में विशेष प्रवचन का आयोजन, स्वामी प्रणवानंदजी महाराज सुनाएंगे कथा...

गीता भवन इंदौर में चतुर्मास के अंतर्गत श्रावण महीने में विशेष प्रवचन का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वामी प्रणवानंदजी महाराज द्वारा प्रवचन सुनाया जाएगा। विशेष प्रवचन 24 जुलाई गुरु पुर्णिमा से 22 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगा।

गुरु पुर्णिमा पर महोत्सव

बता दें कि इसके साथ ही गुरु पुर्णिमा महोत्सव 24 जुलाई सुबह 10 बजे से रखा गया है। श्रावण महीने में हर सोमवार सुबह 10:15 बजे से ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।

WhatsApp Image 2021 07 21 at 12.06.36 मध्यप्रदेश: श्रावण महीने में विशेष प्रवचन का आयोजन, स्वामी प्रणवानंदजी महाराज सुनाएंगे कथा...
प्रवचन का समय और विषय

इसके साथ ही 24 जुलाई से 31 जुलाई तक शिव महापुराण का तात्विक विवेचन पर प्रवचन किया जाएगा। और 1 अगस्त से 22 अगस्त तक उपनिष्द वेदांत तत्व विचार पर प्रवचन होगा। जिसका समय सुबह 9 से 10 बजे तक। और शाम को 5:30 से 6:30 बजे तक होगा।

कोविड नियमों का पालन करने की अपील

वहीं गीता भवन ट्रस्ट की ओर से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है। साथ ही इन सबका पालन करते हुए प्रवचन का लाभ लेने के लिए आने का निमंत्रण दिया गया है।

Related posts

कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 2 लोगों की मौत कई घायल

shipra saxena

पढ़ें क्या कहते हैं आज के आपकें सितारे

Srishti vishwakarma

वरिष्ठ नागरिकों के लिए RTO कार्यालय में शुरू हो रही विशेष सुविधा, 3 दिन में होंगे काम

Aditya Mishra