Breaking News यूपी

PM in Varanasi: इस स्पेशल बनारसी व्यंजन का स्वाद लेंगे प्रधानमंत्री

PM in Varanasi: अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री के लिए तैयार स्पेशल व्यंजन

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में करीब 8 महीने के बाद पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास उनके द्वारा किया जाना है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

मोदी के लिए तैयार स्पेशल व्यंजन

मोदी का वाराणसी से बहुत करीबी नाता है, 2014 में जब चुनाव लड़ने की बारी आई तो उन्होंने वाराणसी को ही अपनी राजनीतिक जमीन चुना। कोरोना महामारी के चलते करीब 8 महीने बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं, जहां रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जैसी बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया जाना है।

भारत खबर 15 जुलाई 7 PM in Varanasi: इस स्पेशल बनारसी व्यंजन का स्वाद लेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी यहां की सबसे प्रसिद्ध दही पपड़ी और आलू टिक्की खाएंगे। उनके व्यंजन की सूची काफी सोच समझ कर तैयार की गई है, जिसमें पुरवा की लस्सी, नारियल पानी, तरबूज का जूस के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय बनारसी व्यंजन जोड़े गए हैं।

इसके पहले पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में बेहतर काम किया है। विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब यूपी में सरकार भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की नहीं है, यहां विकासवाद का झंडा ऊपर है।

Related posts

छात्रों से मुखातिब हुए पीएम, कर्म करते रहो परिणाम की आशा मत रखो

Vijay Shrer

LUCKNOW: BJP की कोर कमेटी बैठक थोड़ी देर में, सीएम आवास के लिए निकले बीएल संतोष

Shailendra Singh

उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके, उत्तरकाशी में भूकंप से कांपी धरती

Saurabh