featured राजस्थान

पुलिस के जवान ने पेश की मिसाल, दिव्यांग मरीज की बचाई जान

shri nivas 1 पुलिस के जवान ने पेश की मिसाल, दिव्यांग मरीज की बचाई जान
   धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस के जवान श्री निवास ने मिसाल पेश करते हुए एक दिव्यांग महिला की जान बचाई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर के जाटौली के रहने वाली शारदा की डिलीवरी होने वाली थी। शारदा के पति सरकार अस्पताल धौलपुर लेकर आए थे। जहां पर डॉक्टरों ने शारदा की जांच की। जांच में पता चला कि शारदा के शरीर में सिर्फ 6 ग्राम खून बचा है।

shri nivas 3 पुलिस के जवान ने पेश की मिसाल, दिव्यांग मरीज की बचाई जान

पति-पत्नी दोनों ही शारीरिक रुप से अपाहिज हैं। एक यूनिट रक्त मरीज के भाई ने दिया। लेकिन रक्त की और जरूरत थी। रक्त की कमी से डिलीवरी होना संभव नहीं थी। घर मे और कोई रक्तदान करने वाला नही था। परिजन रक्त के लिए इधर-उधर भटकने लगे। कही से उनको सोच बदलो गांव बदलो टीम के बारे में पता चला तो उन्होंने टीम के रक्तदाता कमल सिंह मीना को अपनी समस्या बताई कमल सिंह ने अपने मित्र टीम के सक्रिय रक्तदाता श्री निवास कोयला से संपर्क किया।

shri nivas 2 पुलिस के जवान ने पेश की मिसाल, दिव्यांग मरीज की बचाई जान

श्री निवास उस समय सैपऊ थाने में ड्यूटी पर थे। जैसे ही श्री निवास को सूचना मिली तो श्री निवास तुरंत बाइक से 30 किलोमीटर दूर धौलपुर आकर अपने जीवन का चौथा रक्तदान कर मरीज शारदा को जीवन दान दिया। आज श्री निवास का जन्मदिन था तो श्री निवास ने दूसरे के घर मे खुशियां लाकर अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन का असली मतलब समझाया। श्रीनिवास ने खुद हर 3 माह बाद रक्तदान करने का प्रण लिया और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।

Related posts

दिल्ली में बेकाबू हुई कार की रफ्तार, BMW और वैगनआर की टक्कर

shipra saxena

पाकिस्तान में भारतीय अफसरों के साथ बर्बरता, रॉड से पिटा और पिलाया गया गंदा पानी..

Mamta Gautam

आज से आपका पोस्ट ऑफिस बन जाएगा देश का सबसे बड़ा ‘पेमेंट बैंक’, मिलेंगी ये फ्री सर्विसेज

rituraj