Breaking News featured यूपी

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: हमीरपुर में सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ें, बीडीसी गंभीर घायल

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: हमीरपुर में सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ें, बीडीसी गंभीर घायल

हमीरपुर:  ब्लॉक प्रमुख के नामाकंन के दौरान जो हंगामा हुआ था। वह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज वोटिंग के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिंड़ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंड़े चले।

सपा प्रत्याशी सहित बीडीसी का भाई घायल

मारपीट में सपा प्रत्याशी सहित उनका बीडीसी भाई घायल हो गया और दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए। बाद में जैसे तैसे पुलिस ने मामले को शांत कराया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए सुमेरपुर का सबसे अधिक संवेदनशील है। यहां वोटिंग की रात से ही काफी सरगर्मियां तेज है।

जालौन और एटा में भी हुई मारपीट

जालौन और एटा में भी मारपीट का मामले सामने आए। यहां एट थाना क्षेत्र में एक महाविद्यालय में सपा प्रत्याशी जयनारायन सिंह यादव को पीटा गया। उनके समर्थक बीडीसी सदस्यों से भी मारपीट की गई। इसके साथ ही चार सदस्यों को मौके से उठा भी लिया गया। शेष सदस्यों और प्रत्याशियों को थाने में बिठाए रखा गया। आज सुबह इन सभी को छोड़ा गया।

334 से ज्यादा बीजेपी के सदस्य निर्विरोध

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की तरफ से निर्विरोध तरीके ब्लॉक प्रमुख में 334 सदस्य है। उन्होने कहा बीजेपी का यह शानदार प्रदर्शन रहा। और जहां अभी मतगणना चल रही है वहां भी बीजेपी के ही सदस्य जीत रहे है।

Related posts

नौसेना प्रमुख नियुक्ति विवाद: वाइस एडमिरल विमल वर्मा पहुंचे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण

bharatkhabar

बीयर बार उद्घाटन पर स्वाति सिंह ने दी सीएम योगी को सफाई

Pradeep sharma

स्मृति ईरानी की सभा में फेंकी गई चूडिया, कर्ज माफी की मांग कर रहा था किसान

Pradeep sharma