featured यूपी

लखनऊ: कोरोना पर काबू पाने के बाद भी जारी है रिकॉर्ड टेस्टिंग, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: कोरोना पर काबू पाने के बाद भी जारी है रिकॉर्ड टेस्टिंग, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के आकड़ों में लगातार गिरावट जारी है। सीएम योगी ने टीम9 के सहयोग से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने का काम किया है। अभी भी प्रदेश में युद्ध स्तर पर कोरोना से लड़ाई जारी है।

rtpcr टेस्ट में 86 लोगों में सक्रमंण की पुष्टि

आज आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी न्यूनतम स्तर पर है। पिछले 24 घंटें में 1,23,437 सैंपल आरटीपीसीआर माध्यम से जांचे गए और मात्र 86  सैम्पल में कोविड से संक्रमण की पुष्टि हुई।

24 घंटे में 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई

एंटीजन टेस्ट में भी पॉजिटिविटी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1,608 हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% है। अब तक 16 लाख 82 हजार 924 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं

पॉजिटिविटी 0.04 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे 2,76,013 लोगों की कोविड जांच की गई। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत है। प्रदेश में 60377 करोड़ं से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना पर नियंत्रण के बाद भी प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग तेज गति से की जा रही है।

Related posts

गुजरात में गरजे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, बताया कि क्यों बीजेपी पिछले 25 साल से राज्य में कर रही है राज

Aman Sharma

मरकज से देर रात जमातियों को बसों से आइसोलेशन भेजा गया, सुबह 4 बजे तक 2100 लोगों निकाला गया

Rani Naqvi

बारामूला के सेना कैंप में लगी आग, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

kumari ashu