featured यूपी

मौलाना यासूब अब्बास बोले- जनसंख्या नियंत्रण करना जरूरी लेकिन मज़हब को टारगेट करना…

मौलाना यासूब अब्बास बोले- जनसंख्या नियंत्रण करना जरूरी लेकिन मज़हब को टारगेट करना...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बातें हो रही हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का मसौदा भी बन रहा है। राज्य विधि आयोग द्वारा इसपर काम किया जा रहा है। इस कानून पर अब आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सही है लेकिन अगर ये कानून किसी मज़हब को टारगेट करने के लिए बनाया जा रहा है तो गलत है।

सब चाहते हैं की जनसंख्या कण्ट्रोल हो

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा है कि सब चाहते हैं कि देश की जनसंख्या कण्ट्रोल हो। इसके लिए कानून बने, हमें ऐतराज़ नहीं हैं लेकिन, अगर ये कानून किसी मज़हब को टारगेट करने के लिए बनाया जा रहा है तो गलत है। उन्होंने कहा, ‘हमने जबसे होश संभाला है तब से हम सुनते आ रहे हैं कि हम दो हमारे दो। ये प्रैक्टिकली मुमकिन नहीं है।’

उन्होंने कहा है कि अगर यह कहा जा रहा कि मुसलमाओं के यहां ज्यादा बच्चे हैं तो ये गलत है। अगर ये कानून मज़हब को टारगेट करता है तो हम इसके विरोध में हैं।

Related posts

पाक ने राजौरी में किया सीजफायर का उल्लंघन, लोगों में बढ़ी दहशत

shipra saxena

अनुष्का शर्मा ने फिल्म सुई धागा का पोस्टर किया शेयर, कहा बहुत बढ़िया

mohini kushwaha

सीएम पुष्कर धामी ने शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन

Neetu Rajbhar