featured यूपी

मेरठ: लाइन हाजिर होने वाले 75 पुलिसकर्मियों पर और बड़ी कार्रवाई…

मेरठ: लाइन हाजिर होने वाले 75 पुलिसकर्मियों पर और बड़ी कार्रवाई...

उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां 75 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। प्रशासन ने लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों का टाइम टेबल जारी किया है।

टाइम टेबल जारी होने से इन कर्मियों पर निगरानी और लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ शाम को गश्त भी करनी पड़ेगी।

75 पुलिसकर्मीं लाइन हाजिर हुए थे

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 75 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था। इन सभी पुलिसकर्मयों पर ठेकेदार की भूमिका में काम करने पर कार्रवाई की गई थी। इन सभी पुलिसकर्मियों की जांच में कई मोबाइल नंबर सामने आए थे जो कि अलग-अलग लोगों से ठेकेदारी के रूप में बात की गई थी।

प्रशासन ने जारी किया टाइम टेबल

अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन सभी पुलिसकर्मियों का टाइम टेबल जारी किया है। टाइम टेबल के हिसाब से इन सभी को 6.30 बजे से रात आठ बजे तक पुलिस लाइन में रहना होगा और इन्हें ट्रेनिंग भी करनी होगी। साथ ही यह कोई खेल भी नहीं खेल सकेंगे। शाम को गश्त भी लगानी पड़ेगी।

टाइम टेबल
  • 6.30 बजे से 7.50 तक परेड का अभ्यास करना होगा
  • 10.40 बजे से 11.20 बजे तक कानून व्यवस्था की जानकारी लेनी होगी
  • 12.00 बजे से 12.30 बजे तक लंच कर सकेंगे
  • 12.30 से 1.50 बजे तक कंप्यूटर ट्रेनिंग करनी होगी
  • 4.30 बजे से 5.10 बजे तक पीटी और खेल होंगे
  • 6 बजे से 7.30 बजे तक फ्लैग मार्च होगा
  • रात्रि आठ बजे गणना होगी

Related posts

युवाओं को वैक्सीनेशन को लेकर यूपी सरकार की विशेष योजना, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

मुम्बई से लौटे लोग सबसे ज्यादा संक्रमित -दिल्ली से लौटे संक्रमितो की संख्या आधी

sushil kumar

3 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul