Breaking News featured देश

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में सामने आए 34,409 नए केस, 468 की मौत

देश में कोरोना के आकड़े
देश में कोरोना के नए केसों में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बीते कल यानि गुरूवार को कोरोना केसों की संख्या 45 हजार से ज्यादा दर्ज की गई थी।
24 घंटे में आए 34,409 नए केस 
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,409 नए केस आए हैं। हालांकि ताजा आंकड़ों को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि बीते कल के मुकाबले आज आंकड़ों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन इस दौरान 468 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गवाई है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हुई तेजी
जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 35,330 मरीज ठीक हुए हैं। 11 दिनों में यह पहली बार हुआ है जब कोरोना के मामले 35 हजार से कम आए हों।
Corona Second Wave in UP: एक दिन में सबसे कम 101 मौतें, जानिए नए संक्रमितों की संख्‍या
एक्टिव केसों में आई कमी 
कोरोना के नए केस कम आने के कारण एक्टिव केसों में भी कमी आई है। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,396 की कमी आई है। इससे पहले इसमें 336 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बीते 105 दिन में यह पहली बार था जब एक्टिव केस बढ़े थे। इससे पहले 12 मई को इसमें 6,399 का उछाल आया था।

Related posts

राहुल के बयान पर डिप्टी सीएम का तंज, पूछा- क्या उन्हें विदेशी शराब पसंद है?

Shailendra Singh

महादेव की भक्ति में डूबी काशी में दिखा अनोखा दृश्य, 1000 महिलाओं ने गाया शिव तांडव स्त्रोत

Aditya Mishra

मराठा आंदोलन के दो साल पूरे होने पर महाराष्ट्र में आज बंद का एलान

rituraj