featured यूपी

राहुल के बयान पर डिप्टी सीएम का तंज, पूछा- क्या उन्हें विदेशी शराब पसंद है?

राहुल के बयान पर डिप्टी सीएम का तंज, पूछा- क्या उन्हें विदेशी शराब पसंद है?

लखनऊः शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम को लिए एक बयान दिया था कि उन्हें यूपी के आम पसंद नहीं हैं। जिसके बाद से भाजपा के नेताओं समेत मख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाया था।

इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी राहुल के इसी बयान को लेकर निशाना साधा है। केशव ने राहुल से पूछा कि अगर उन्हें यूपी के आम पसंद नहीं तो क्या उन्हें विदेशी शराब पसंद है?

डिप्टी सीएम ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि आखिर उन्हें यूपी के आम क्यों पसंद नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी बहन स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल को लोकसभा चुनाव में धूल चटाई थी। चुनाव जीतकर स्मृति ईरानी केंद्र में मंत्री बन गईं, वहीं, राहुल को दूर राज्य में अपना सम्मान बचाना पड़ा।

केशव प्रसाद ने विपक्षी दलों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश ट्वीटर यादव, प्रियंका ट्विटर वाड्रा ये सब सिर्फ ट्विटर ही करते हैं। कोरोना में कहीं भी नहीं दिखाई दिए। झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन हैं लेकिन इनकी पोल खोलने के लिए बीजेपी भी मैदान में है।

Related posts

AIMIM के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी BSP चुनाव, मायावती ने ट्वीट कर किया खंडन

Shailendra Singh

आरएसएस की इफ्तार पार्टी में पाक उच्चायुक्त को निमंत्रण नहीं

bharatkhabar

एनकाउंटर मामले में सीएम ने तोड़ी चुप्पी, हमारे पास नहीं बचा था कोई रास्ता

Breaking News