featured यूपी

लखनऊः अब सिविल बनेगा यूपी का सबसे बड़ा अस्पताल, सीएम योगी ने दिया आदेश

लखनऊः अब सिविल बनेगा यूपी का सबसे बड़ा अस्पताल, सीएम योगी ने दिया आदेश

लखनऊः राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। लखनऊ के सिविल अस्पताल का विस्तार करके इसे राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जायेगा। अब सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

वर्तमान में मौजूदा बेड़ों की संख्या दोगुनी कर दी जायेगी। इसके लिए चिकित्सालय से लगे सूचना भवन के ध्वस्तीकरण को लेकर यूपी सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

दोगुनी होगी बेडों की संख्या

अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 2 सालों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का विस्तार किया जाना है। इसके लिए सिविल अस्पताल के पीछे बने सूचना भवन का ध्वस्तीकरण कर नया भवन अस्पताल के लिए बनाया जायेगा। साथ ही अस्पताल में मौजूदा 400 बेडों की संख्या को बढ़ाकर 800 कर दिया जायेगा। ताकि निकट भविष्य में आने वाले मरीजों को भर्ती करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।

जल्द शुरू होगा ध्वस्तीकरण

अस्पताल के निदेशक ने बताया कि पिछले साल 2020 में सिविल अस्पताल के विस्तार के सूचना भवन को अस्पताल के हवाले कर दिया गया था, लेकिन कोरोना के कारण ध्वस्तीकरण कार्य तेजी से नहीं हो पाया। इस बार सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ध्वस्तीकरण का काम तेजी से शुरू होगा।

यूपी का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा सिविल

राज्य में अभी तक 760 बेड की क्षमता वाला सबसे बड़ा जिला अस्पताल बलरामपुर माना जाता है। सिविल अस्पताल के विस्तार होने के बाद 800 बेडों की संख्या के साथ ये यूपी का सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा।

100 होंगे ICU बेड

सिविल अस्पताल के विस्तार के बाद अस्पताल में न्यूरो, यूरो, नेफ्रो, गैस्ट्रो, कैथलैब जैसी सुविधाएं और अधिक बेहतर हो सकेंगी। इतना ही नहीं, इसी बीच आईसीयू के बेडों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। जिससे आकस्मिक इलाज के दौरान किसी को समस्या न हो।

Related posts

भारत को कोरोना के नए स्ट्रेन पर मिली ये बड़ी सफलता, सभी देशों को छोड़ा पीछे

Shagun Kochhar

दयाशंकर की चुनौती के सवाल पर पत्रकारों पर भड़कीं मायावती

bharatkhabar

Ind vs SA 2nd ODI: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

Rahul