दुनिया

बांग्लादेश में जापानी व्यक्ति की हत्या में 7 आतंकियों पर आरोप तय

Bangladesh said Chinese presidents visit will boost relations बांग्लादेश में जापानी व्यक्ति की हत्या में 7 आतंकियों पर आरोप तय

ढाका। बांग्लादेश में जापान के एक नागरिक की हत्या के मामले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कम से कम सात आतंकियों पर मंगलवार को आरोप तय किए। जानकारी के मुताबिक, ढाका से 304 किलोमीटर दूर रंगपुर जिला की एक अदालत ने पिछले वर्ष अक्टूबर में होसी कुनियो की हत्या के मामले में जेएमबी के इन आतंकियों पर आरोप तय किए।

bangladesh-said-chinese-presidents-visit-will-boost-relations

रंगपुर में विशेष न्यायाधीश नरेशचंद्र सरकार की अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि चार जनवरी तय की है।रंगपुर जिले में कुनियो की पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। हत्या की यह वारदात एक इतालवी नागरिक तावेला सीएसार की ढाका के राजनयिकों के आवासीय क्षेत्र में हुई हत्या के दूसरे ही दिन हुई थी। अभियुक्तों में से पांच अभी जेल में हैं, जबकि एक फरार है और एक अन्य आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

Related posts

सेना से मुठभेड़ में मारा गया अच्छाबल हमले का मास्टरमाईंड

Pradeep sharma

करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौक़े पर इमरान खान की जमकर तारीफ करते नजर आए सिद्दु

Rani Naqvi

युगांडा में राष्ट्रपति पद पर नामांकन करने पर किया गिरफ्तार

Samar Khan